कोटा। श्री श्याम कन्या विवाह समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव 2025 का शुभारंभ गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकालकर किया गया। महोत्सव के तहत समिति द्वारा पांच कन्याओं का सामूहिक कन्यादान किया जाएगा।
टीलेश्वर महादेव मंदिर से रामपुरा बाजार तक निकली निशान यात्रा
श्याम बाबा की निशान यात्रा टीलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर फर्नीचर मार्केट, मल्टीपरपज स्कूल, सूरजपोल गेट, कैथूनीपोल थाना, गंदीजी की पुल, पुरानी सब्जी मंडी व अग्रसेन बाजार होते हुए रामपुरा मुख्य बाजार में संपन्न हुई।
खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
निशान यात्रा में डीजे, बग्घियां और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई, जिसका दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए और श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर बाबा के जयकारे लगाए गए।
श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था
निशान यात्रा के दौरान समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिली।
आज रात्रि होगी भजन संध्या
महोत्सव के अंतर्गत आज रात्रि को रामपुरा बाजार में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें त्रिशा सुथार सहित अन्य ख्यातनाम कलाकार श्याम बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।








