कोटा के रामपुरा बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में जयपुर से आए एक नगीना सेल्समेन को कार्डियक अरेस्ट(cardiac arrest) हो गया। सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गया, जिसके बाद समय रहते ज्वेलरी शॉप पर मौजूद संचालक के बेटे ने बुजुर्ग सेल्समेन को सीपीआर दिया और उसकी जान बचाई। समय रहते सीपीआर मिलने से सेल्समेन की हालत में सुधार आया जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास भेजा गया। रामपुरा बाजार में वर्धमान ज्वेलर्स शॉप है। यहां पर गुरूवार को जयपुर के झोटवाडा इलाके में रहने वाले बुजुर्ग राजकुमार सोनी आए थे। राजकुमार नगीनों का काम करते हैं और उसकी बिक्री के लिए अलग अलग जिलों में आते जाते रहते है। गुरूवार को वह कोटा आए और वर्धनमान ज्वेलर्स के यहां पहुंचे।

वहां बैठकर वह बात कर रहे थे इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। यह देख शॉप पर मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए। इस दौरान शॉप संचालक विमल कुमार जैन का बेटा वरूण सजग हुआ। उसने तुरंत राजकुमार को संभाला और जमीन पर लेटाया। इसके बाद उसे सीपीआर देना शुरू किया। करीब तीन मिनट तक उसे सीपीआर दी गई, जिसके बाद राजकुमार को होश आया। दुकान में ही खून पतला करने की दवा भी रखी थी जो तुरंत राजकुमार को दी गई। होश में आने के बाद उसे डॉक्टर के पास भेजा गया। वरूण ने बताया कि समाज के कार्यक्रमों में कई बार डॉक्टर्स आकर सीपीआर के बारे में जानकारी देते हैं, जो उसे पता थी। जैसे ही राजकुमार बेहोश हुए, उसे समझ आ गया कि ये कार्डियक अरेस्ट है। ऐसे में तुरंत सीपीआर दिया गया और राजकुमार की जान बच गई।
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट
कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल यानी हृदय अचानक काम करना बंद कर देता है, जिससे मस्तिष्क और शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त का प्रवाह रुक जाता है। इसमें व्यक्ति बेहोश हो जाता है। इसमें तुरंत CPR और AED की जरूरत होती है, जबकि हार्ट अटैक रक्त प्रवाह रुकने से होता है, जो अक्सर कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है। यह हृदय की विद्युत प्रणाली में खराबी के कारण होता है, जिससे हृदय का पंप करना रुक जाता है। रक्त पंप न होने के कारण ऑक्सीजन शरीर के अंगों तक नहीं पहुँच पाती और कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है। इसके लक्षण अचानक गिर जाना और बेहोश हो जाना, सामान्य रूप से साँस न लेना या साँस रुक जाना और कोई प्रतिक्रिया न देना है।
यह खबर भी पढे़ :
कांग्रेस पूर्व विधायक करण सिंह ने कहा- गांधीवाधी तरीका छोड़ना होगा, झूठ बोलना पडे़गा
VIDEO देखें :








