कोटा।
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व की अद्भुत प्राकृतिक विरासत और समृद्ध जैव विविधता पर आधारित बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘एन्चैंटिंग मुकुंदरा’ का पोस्टर एवं ट्रेलर बुधवार को औपचारिक रूप से रिलीज़ किया गया। यह फिल्म कोटा के पर्यटन को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय मुख्य वन संरक्षक सुगनाराम जाट रहे, जबकि अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक सोनल जोरिहार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी एक मुथु एस उपस्थित रहे।
डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक अमित गोस्वामी हैं, जबकि इसके निर्माता कौशल बंसल, डॉ. कपिल सिद्धार्थ और अलौकिक जैन हैं। यह फिल्म जनवरी में रिलीज़ की जाएगी, जबकि इसका वर्ल्ड प्रीमियर 1 फरवरी को चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा।
ट्रेलर में मुकुंदरा की घनी वनराशि, नदियां, घाटियां और बाघ, तेंदुआ, स्लॉथ बियर, सांभर, चीतल सहित कई दुर्लभ वन्यजीवों के मनोहारी दृश्य दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को प्रकृति के बेहद करीब ले जाते हैं।
संरक्षण का सशक्त संदेश
मुख्य अतिथि सुगनाराम जाट ने कहा कि यह फिल्म केवल दृश्यात्मक प्रस्तुति नहीं है, बल्कि वन संरक्षण और जैव विविधता के महत्व का सशक्त संदेश भी देती है।
मुख्य वन संरक्षक सोनल जोरिहार ने इसे भावी पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण की प्रेरणा बताया।
वहीं डीसी मुथु एस ने डॉक्यूमेंट्री की आधुनिक सिनेमैटोग्राफी और प्रभावशाली संगीत की सराहना की।
कोटा को मिलेगा वैश्विक पर्यटन मंच
मुकुंदरा रामगढ़ टाइगर संस्था के सचिव कौशल बंसल ने कहा कि यह फिल्म कोटा को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने इसे मुकुंदरा की “आत्मा” से जुड़ने का प्रयास बताया।
कार्यक्रम में टाइगर मैन दौलत सिंह शक्तावत, होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, फेडरेशन पदाधिकारी, वन्यजीव प्रेमी, पर्यावरण विशेषज्ञ, मीडिया प्रतिनिधि एवं फिल्म जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।








