Kota। कोटा में डीआईजी कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में एवं एसपी कोटा सिटी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना आर.के.पुरम क्षेत्र में आमली रोज़डी स्थित एक फार्महाउस पर डिकॉय ऑपरेशन के तहत 12 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 3.30 लाख रुपये नकद एवं 16 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उक्त फार्महाउस पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इनपुट के सत्यापन के बाद एसपी कोटा सिटी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रणनीति बनाकर डिकॉय ग्राहक भेजे, जिसके बाद तय समय पर फार्महाउस पर दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान आरोपी ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पाए गए।
जिम्मेदारी तय, SHO और DST टीम लाइन हाज़िर
इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एसपी कोटा सिटी तेजस्वनी गौतम ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत थाना आर.के.पुरम के एसएचओ संदीप बिश्नोई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया है। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में डीएसटी टीम को भी लाइन हाज़िर किया गया है।
ASP नियति शर्मा को सौंपी जांच, तीन दिन में रिपोर्ट
पूरे मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा को जांच सौंपी गई है। एसपी कोटा सिटी ने उन्हें तीन दिवस के भीतर जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लापरवाही कहां और किस स्तर पर हुई।
अवैध गतिविधियों पर सख्त संदेश
एसपी तेजस्वनी गौतम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध जुए और संगठित अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।








