कोटा। आपने शादियां तो बहुत देखी होंगी, जहां पर बाराती मेहमान बढ़ चढ़कर उत्साह से भाग लेते हैं, शादियों को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जाता है लेकिन कोटा में एक ऐसी अनोखी शादी हुई है जिसमें एक बेटी भी अपनी मां की शादी की गवाह बनी है तो दूसरी और प्रशासनिक अधिकारी, जज, जनप्रतिनिधि, विधायक, कोटा शहर के प्रबुद्ध नागरिक और कई सामाजिक संस्थाएं इसकी साक्षी बनी है। हम बात कर रहे हैं Kota शहर के नारी निकेतन में निवासरत रीना की जो कई साल पहले कोटा के नारी निकेतन में आई थी। इस शादी के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्रयास किए गए और पांच लड़कों में से तीन का चयन किया गया और रीना ने उन तीन में से एक को चुना। उसके बाद रीना की शादी धर्मराज से तय की गई। धर्मराज भामाशाह मंडी कोटा में हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं। इस शादी के साक्षी बनने के लिए पूरा कोटा शहर उमड़ा और अपने सामर्थ अनुसार उपहार भी दिए। किसी ने टीवी, तो किसी ने फ्रिज और कई उपहार दिए, सोने चांदी के उपहार भी दिए गए। सनातन संस्कृति के रीति-रिवाज के अनुसार सभी रस्मों को खुशी के साथ निभाया गया।

पांच लाख की मिलेगी सहायता
इस शादी में डांस हुआ, रीना की बारात सरकारी कार्यालय, नारी निकेतन में आई, और वहां तोरण का कार्यक्रम हुआ, हल्दी मेहंदी की रस्म अदा की गई, स्टेज सजाया गया जहां उन्होंने एक दूसरे को वरमाला डाली। कोटा वासियों ने धूमधाम से इस शादी को यादगार बनाया, यही नहीं इस शादी में राजकीय नारी निकेतन नांता की बालिकाएं, यहां के अधिकारी और कई लोग शामिल हुए। लोगों ने अपने समर्थ अनुसार इसमें उपहार भेंट किए। सामाजिक एवं न्यायाधिकारिता विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णैया ने बताया कि सरकार की ओर से इन्हें 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, इसके साथ ही भामाशाहों के सहयोग से भी उपहार व आर्थिक सहायता दी गई है।

आर्ट क्राफ्ट में पारंगत हैं रीना
नारी निकेतन की अधीक्षक अंशुल मेहंदीरत्ता ने कहा कि रीना मुख बधिर होने के चलते उसे कई और योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा, यह ही नहीं रीना हर काम में निपुण है वह सिलाई कर लेती है, आर्ट एंड क्राफ्ट में महारत हासिल है, योग करती है और अन्य खूबियां भी रीना में है। रीना नारी निकेतन की सबसे होनहार लड़कियों में से एक है जो आज परिणय बंधन में बंध गई है। इस विवाह में कोटा शहर के अधिकांश लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ है और सभी ने रीना को बधाई दी।








