ब्यूरो रिपोर्ट।
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में स्लीपर बस में आग लगने से 10 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 से 17 तक बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर हिरियूर तालुक क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्णा जा रही थी। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार लॉरी अचानक डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आई और बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बस के डीजल टैंक में धमाका हुआ और देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई।
हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल सका। कई यात्री बस से कूदकर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कुछ यात्री अंदर ही फंस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
ईस्ट ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि बस का ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित हैं, जबकि लॉरी के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल यात्रियों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, अधिकांश यात्रियों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, जिससे उनके मोबाइल नंबर मिल गए हैं। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। जले हुए शवों की पहचान डीएनए जांच के जरिए की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।








