JAIPUR में गाजर का हलवा खाने के बाद 12 पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए। उनके पेट में दर्द हुआ और गाजर के हलवे ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। हलवा भी जयपुर शहर के प्रसिद्ध शंकर मिष्ठान भंडार से मंगवाया गया था जो कि टोंक रोउ पर है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने समोसे भी मंगवाए थे जो सोढाणी स्वीटस से मंगवाए थे।
इन्हें खाने के बाद अचानक से पुलिसकर्मियों की तबियत बिगड़ गई। एक के बाद एक पुलिसकर्मियों को पेट दर्द, उल्टी के लक्षण होने लगे। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक के बाद एक 12 पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए। गुरूवार को ये वाकया हुआ था। पुलिस की तरफ से सवा दो किलो गाजर का हलवा मंगवाया गया था। इसके अलावा नमकीन में खाने के लिए समोसे मंगवाए गए थे। जिसके बाद मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को जयपुर सीएमएचओ की टीम ने मिष्ठान भंडार पहुंचकर जांच करने के लिए सैंपल लिए।

सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत के निर्देशन में टीम टोंक रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार पर पहुंची। टीम को मिठाई की दुकान पर गाजर का हलवा तो नहीं मिला, लेकिन उसे बनाने वाली सामाग्री के सैंपल लिए, इसके साथ अन्य मिठाइयों के सैंपल लेकर उनको जांच के लिए लैब भिजवाया। घटना के बाद सैंपल लेकर शंकर मिष्ठान भंडार की दुकान को सीज कर दिया गया है। टीम ने यहां से मिश्री मावा, चीनी, घी, गाजर, काजू के सैंपल लिए और उसके बाद सोढाणी स्वीट्स के समोसे के सैंपल लिए गए।
यह खबर भी पढे़:
Cardiac Arrest ज्वेलरी शॉप में बुजुर्ग हुआ बेहोश, सीपीआर देकर बचाई जान








