कोटा। आरकेपुरम थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से युवक की हत्या एक तरफा प्यार में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का सात घंटों में खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी युवक को दौलतगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी रविवार को एसपी तेजस्विनी गौतम ने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को आरकेपुरम थाना क्षेत्र में कोटा-चित्तौडगढ़़ हाइवे पर सर्विस लाइन पर एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए थे। मृतक की पहचान उसके ससुर रोझड़ी निवासी लक्ष्मीकांत राय पुत्र दिलबंधु राय राजपूत ने उसके जवाई फारूखाबाद जिले के कायनगंज हाल नयागांव रोझड़ी निवासी करण राजपूत (35) पुत्र मलसुख लाल के रूप में की थी। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक ससुर लक्ष्मीकांत राय की रिपोर्ट पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
हत्याकाण्ड का खुलासा करने के लिए आरकेपुरम थानाधिकारी संदीप विश्नोई, कोतवाली थानाधिकारी महेंद्र कुमार मारू के नेतृत्व में अनंतपुरा थाने की एसआई संतोष चन्द्रावत, डीएसटी टीम के पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र बंशीवाल, साइबर टीम के हैड कांस्टेबल अजय चाहर की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस टीम ने तलाश करने के दौरान घटना स्थल पर पत्थरों के नीचे छिपा कर रखा चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस टीमों ने मृतक के परिजनों व उसके परिचितों व मित्रों ने पूछताछ शुरू की। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए करण की हत्या करने के आरोपी खातौली थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी दिलभर गुर्जर (27) पुत्र फूलचंद को दौलतगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
करण गुर्जर के महिला से नजदीकी संबंध थे
एसपी गौतम ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिलभर गुर्जर एक महिला से एक तरफा प्यार करता था। करण गुर्जर से उस महिला के नजदीकी संबंध थे। इस कारण दिलभर का प्यार सफल नहीं हो पा रहा था। इस बात को लेकर दोनों में आपसी रंजिश चल रही थी। छह दिन पूर्व भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी व लड़ाई-झगड़ा हुआ था। तब दिलभर ने करण से कहा था कि वह महिला से बातचीत करना बंद कर दे। इस झगड़े के बाद दिलभर गुर्जर ने करण को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने उसी दिन ठान लिया था कि वह करण को ठिकाने लगाएगा। शुक्रवार को करण बाइक को ठीक करवाने के लिए श्रीनाथपुरम सेक्टर-बी में मिस्त्री के पास आया था। जिस स्थान पर वह बाइक ठीक करवा रहा था। वहां पर दिलभर गुर्जर भी मौजूद था। बाइक ठीक करवाने के बाद करण प्रेमिका से मिलने के लिए श्रीनाथपुरम टापरी में गया था। कुछ देर बाद वह वहां से रवाना होकर गुर्जर चौराहा से होते हुए अपने घर जा रहा था। दिलभर गुर्जर भी स्कूटी से उसका पीछा करने लगा। रास्ते में कोटा-चित्तौडगढ़़ हाइवे पर सर्विस लाइन के पास सुनसान जगह देखकर उसने करण का चाकू से गला रेत दिया। उसके बाद उसके शव को सर्विस लाइन पर एक गड्डे में फैक दिया। हत्या के बाद उसने चप्पल व चाकू को वही फैक दिया था। उसके बाद वह अपने घर चला गया।
मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा
एसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने हत्याकांड का सात घंटों में खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर हत्यारे को सजा दिलवाई जाएगी। हत्याकाण्ड का खुलासा करने में पुलिस की डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल अजय चाहर, आरकेपुरम थानाधिकारी संदीप विश्नोई व कोतवाली थानाधिकारी महेंद्र कुमार मारू की विशेष भूमिका रही है।








