कोचिंग सिटी कोटा में आयोजित एलन विक्ट्री कार्निवल केवल सफलता का उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष से शिखर तक पहुंचे गुदड़ी के लालों के सम्मान का मंच भी बना। ऐसी कहें बाड़मेर के देराज के डॉक्टर बनने की है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के शिक्षा संबल अभियान के तहत निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज और एम्स तक पहुंचे विद्यार्थियों को गुरुवार को दशहरा मैदान में सम्मानित किया गया। यह आयोजन वर्ष 2025 की जेईई मेन-एडवांस्ड और नीट-यूजी में सफल छात्रों के लिए कोटा का सबसे बड़ा सक्सेस सेलीब्रेशन रहा, जिसमें 5 हजार से अधिक भावी इंजीनियर्स, डॉक्टर्स और उनके अभिभावक शामिल हुए।
शिक्षा संबल अभियान की लाभार्थी प्राची पटेल, जो एलन कोटा में निशुल्क पढ़ाई कर वर्तमान में मध्यप्रदेश के रीवा स्थित श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत हैं, मंच पर परिजनों के साथ पहुंचीं। उन्होंने एलन के शिक्षा संबल को अपने जीवन का टर्निंग पॉइंट बताया। वहीं बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के अति निर्धन परिवार से आने वाले देराज राम, जिनके पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, आज एम्स जोधपुर में अध्ययन कर रहे हैं। दोनों विद्यार्थियों को गुदड़ी के लाल स्कॉलरशिप के तहत ग्रेजुएशन तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। देराज के पिता ने कर्ज लिया, मां ने मजदूरी की और अब बेटा डॉक्टर बनेगा। ऐम्स जोधपुर में उसका सिलेक्शन हुआ है।
एलन है तो मुमकिन है को किया साकार
कार्यक्रम में जब देशभर की आईआईटी, एनआईटी, एम्स और मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे चैंपियन स्टूडेंट्स एक मंच पर जुटे, तो कोटा की संघर्ष भरी यादें ताजा हो गईं। विद्यार्थियों की जुबान पर एक ही बात थी—“एलन है तो मुमकिन है और कोटा है तो ही कॅरियर है।”
एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी और डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का सम्मान किया। इस दौरान कई स्टूडेंट्स अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ मंच पर खुशी से झूमते नजर आए।
संस्कार, संकल्प और सेवा का संदेश
डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि लक्ष्य केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनना नहीं, बल्कि अच्छा इंसान बनना भी होना चाहिए। राजेश माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से अपने संकल्प से पहचान बनाने का आह्वान किया। डॉ. नवीन माहेश्वरी ने समाज सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही, वहीं डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि एलन हर विद्यार्थी के भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्निवल परेड बनी आकर्षण का केंद्र
विक्ट्री कार्निवल में रंग-बिरंगी कार्निवल परेड, कार्टून कैरेक्टर, विंटेज कार, जोकर, डांस परफॉर्मेंस और गेम जोन ने विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुराने दोस्तों की मुलाकात, सेल्फी, डांस और कोटा की यादों ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया।
Video :








