रामगंजमंडी। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर चेचट टोल प्लाजा के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा(ACCIDENT) हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर पास में चल के ऊपर पलट गया, हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई,दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान शिवानी चौहान (42 वर्ष), पत्नी कुलदीप भंडारी, निवासी सुमन नगर, धर्मपुर, देहरादून (उत्तराखंड) एवं सुधा राणा (39 वर्ष), पत्नी वीरेंद्र राणा, निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। कार चालक अर्जुन सिंह ने बताया कि वे उज्जैन से दिल्ली जा रहे थे और टोल नाके के पास कार की रफ्तार मात्र 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसी दौरान पीछे से तेज़ गति से आए कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर पास में जा रही कार पर जा पलटा,जिससे कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर चेचट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकालकर मोड़क मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है।








