कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को अभिभाषक परिषद कोटा एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। स्पीकर बिरला ने कार्यक्रम में कहा कि अधिवक्ता समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर संविधान निर्माण तक देश के लोकतंत्र को दिशा देने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आज भी न्याय की आस लेकर आने वाले अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में अधिवक्ताओं का योगदान लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है।
अधिवक्ता समाज लोकतंत्र का वह मजबूत स्तंभ है, जो न्यायपालिका और आम नागरिक के बीच सेतु का कार्य करता है। समाज का वंचित, पीड़ित और कमजोर वर्ग जब न्याय की उम्मीद लेकर न्यायालय की ओर देखता है, तो उसकी सबसे बड़ी आशा उसका अधिवक्ता होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि अधिवक्ता समाज सदैव निर्भीक होकर सत्य और न्याय के पक्ष में खड़ा रहे।
जल्द शुरू होगा नवीन भवन का काम
बिरला ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि कोटा में नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के निर्माण को लेकर जो बाधाएं थीं, वे अब दूर हो चुकी हैं और शीघ्र ही एक भव्य, आधुनिक एवं सुव्यवस्थित न्यायालय परिसर का निर्माण होगा, जो कोटा की गौरवशाली विरासत और जन-अपेक्षाओं के अनुरूप होगा। आज आवश्यकता है कि न्याय प्रणाली को और अधिक सरल, सुलभ तथा तकनीक-सक्षम बनाया जाए, ताकि प्रत्येक नागरिक को समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष न्याय प्राप्त हो सके। उन्होंने इस दौरानअधिवक्ताओं एवं नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्वपूर्ण कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यानारायण व्यास ने कहा कि वह कोटा में आए थे तब उन्हें यहां न्यायालय परिसर की कमी खलती थी। 15 वर्षो से न्यायालय भवन के नए भवन के लिए सेना ने एनओसी दे दी है। इसके लिए लोकसभा स्पीकार ओम बिरला ने काफी प्रयास किए थे। शीघ्र ही कोटा में बनने वाले नए न्यायालय भवन का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शिलान्यास करेंगे। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष भारत ङ्क्षसह अड़सेला ने कहा कि कोटा में नए न्यायालय भवन का निर्माण होना है। यह सब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से हुआ है। शीघ्र ही इसका शुभारंभ होगा। उन्होंने लोकसभा स्पीपर से वकीलों के लिए सामुदायिक भवन बनाने की मांग की। कार्यक्रम को बाल कॉउसिंल राजस्थान जयपुर के चेयरमेन भुवनेश शर्मा व सदस्य डॉ. महेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पुरानी कार्यकारिणी ने नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपा।








