कोटा। नांता थाना पुलिस ने चोरी हुए 40 लाख के डम्पर को 400 किलोमीटर दूर मप्र. के अलीराजपुर से बरामद किया है।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 13 दिसम्बर को फरियादी देवराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने 12 चक्का 40 लाख का डम्पर 12 दिसम्बर को उसके घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह 6 बजे देखा तो उसका डम्पर घर के बाहर खड़ा नहीं मिला। जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर डम्पर चोरी का मामला दर्ज किया था। डम्पर को बरामद करने व चोर को पकडऩे के लिए नांता थानाधिकारी चेतन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने शहर की सीमा से बाहर जाने वाले टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक दिए। फुटेज में डम्पर को धनेश्वर से चित्तौडगढ़़ की तरफ जाना पाया। पुलिस टीम ने धनेश्वर, आरोली व बस्सी के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मुख्य सडक़ मार्ग का प्रयोग नहीं करते हुए डम्पर को छोटे गांव व कस्बों में ले जाते हुए घटियावली, गिलूण्ड, अरनौद शंभूपुरा, निम्बाहेड़ा, भदेसर, बड़ी सादड़ी, बंसी धरियाबाद, बांसवाड़ा होते हुए रतलाम, मेघनगर, झाबुआ, अलीपुर मप्र. ले गए। पुलिस टीम ने 400 किलोमीटर लगाकर डम्पर का पीछा किया। पुलिस टीम ने शनिवार को मप्र. के अलीराजपुर जिले के कांकनवाड़ी गांव के पास सुनसान जगह से डम्पर को बरामद कर लिया। पुलिस टीम डम्पर को चुराने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।

January 13, 2026/







