कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर लाखों रुपए का लोन उठाने और राशि हड़पने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों लोकेश जाटव, भुवनेश उर्फ गोलू और सत्यनारायण धोबी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत हुई।
रंगतालाब रजा नगर निवासी फरियादी शमीम बानो ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी। शमीम बानो को घरेलू जरूरतों के लिए पैसे की आवश्यकता थी, इसलिए वे काला तालाब स्थित खुशी इंटरप्राइजेज नाम की ई-मित्र दुकान पर गईं, जो आरोपी लोकेश जाटव चलाता है। लोकेश ने लोन दिलवाने का झांसा दिया और शमीम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नंबर सहित सभी दस्तावेज ले लिए। कुछ दिनों बाद लोकेश ने लोन नहीं मिलने की बात कहकर दस्तावेज वापस कर दिए, लेकिन उसने सभी दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल में ले ली थी।
पीडि़ता ने बताया कि 2 अप्रेल को खाते से किश्त कटने का मैसेज आया। बैंक जांचने पर पता चला कि उनके नाम से बजाज फाइनेंस से 35,880 रुपए का लोन ले लिया गया है। लोकेश ने गलती से हो गया बताकर कुछ किश्तें खुद भरीं, लेकिन बाद में बंद कर दी। लोन कैंसिल करवाने के बहाने लोकेश ने शमीम को 9 जून को विज्ञान नगर बुलाया। वहां उसने शमीम को भुवनेश उर्फ गोलू (आईडीएफसी बैंक कर्मचारी) से मिलवाया। भुवनेश और लोकेश ने मिलकर कान्हा सेल प्वाइंट नाम की दुकान पर एसी और एलईडी की खरीद दिखाकर फर्जी बिल बनवाए तथा शमीम की फोटो खींचकर, ओटीपी लेकर उनके नाम से आईडीएफसी बैंक से करीब 83,000 रुपए का लोन अप्रूव करवा लिया। यह राशि भुवनेश ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली, जबकि शमीम को न तो सामान मिला और न ही इस लोन की जानकारी दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले लोन नहीं मिलने का बहाना बनाकर पीडि़ता का भरोसा जीतते थे, फिर दस्तावेजों की कॉपी रखकर खुद लोन अप्रूव करवाते और राशि अपने खातों में डलवाते थे। बाद में लोन कैंसिल या किश्त भरने के नाम पर पीडि़ता को उलझाकर रखते थे। इस मामले में कुल करीब 90,000 रुपए की धोखाधड़ी हुई। शमीम को लगातार किश्त बाउंस के मैसेज और रिकवरी एजेंट्स के फोन आने से मानसिक तनाव हो रहा था। उन्होंने रिपोर्ट वापस लेने का भी दबाव भी बनाया गया।
एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा की टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने गुरुवार को तीनों आरोपियों कैलाशपुरी निवासी लोकेश जाटव (36), विज्ञान नगर निवासी सत्यनारायण धोबी (46) और वक्फ नगर निवासी भुवनेश उर्फ गोलू (32) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद अन्य पीड़त भी सामने आ सकते हैं।

January 13, 2026/







