कोटा।
शहर की सबसे बड़ी पर्यावरणीय समस्याओं में शामिल ट्रेचिंग ग्राउंड के लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की दिशा में गुरुवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ट्रेचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट निस्तारण प्लांट का शुभारंभ किया गया है। इस प्लांट के माध्यम से आगामी तीन से चार माह में लगभग ढाई लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का निस्तारण किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड में वर्षों से जमा लिगेसी वेस्ट शहर के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ था। लंबे समय से इसके निस्तारण को लेकर प्रयास किए जा रहे थे, जिसके तहत अब प्लांट की स्थापना कर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्लांट के संचालन से कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।
आयुक्त ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद करीब 25 से 30 हजार वर्ग मीटर भूमि खाली हो जाएगी। खाली होने वाली भूमि पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किए जाने की योजना है, जिससे इस क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड में शेष बचे लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए स्थानीय निकाय विभाग के स्तर पर टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। पूरे कचरे के निस्तारण के बाद यह परियोजना शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।








