राजस्थान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने मंगलवार को कोटा पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि प्रदेश में किसी भी भ्रष्ट पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष और निडर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी शर्मा ने कोटा को शिक्षा नगरी के रूप में देशभर में प्रसिद्ध बताते हुए कहा कि यहां अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सख्ती से काम कर रही है। चाकूबाजी की घटनाओं में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो रही है। यदि नाबालिगों का इस्तेमाल अपराध में किया गया तो दोषियों पर विशेष सख्ती बरती जाएगी। मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ समन्वय से विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो मुख्य अपराधियों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर रही हैं।
साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए डीजीपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को नवीन तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी साइबर थानों में प्रशिक्षित और तकनीक से परिचित अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। साइबर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए केंद्र सरकार का टोल-फ्री नंबर 1930 और राजस्थान पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करने की अपील की गई। इन नंबरों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि आमजन आसानी से शिकायत दर्ज करा सके।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए डीजीपी ने कहा कि डिकॉय ऑपरेशन जारी रहेंगे। किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की संदिग्ध गतिविधि या अपराधियों से सांठगांठ पाए जाने पर विशेष कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मियों का जनता के साथ व्यवहार सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की तुरंत सुनवाई होनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी की मदद की जरूरत न पड़े। यदि पुलिस व्यवहार की कोई शिकायत आएगी तो उसे सहन नहीं किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या मामलों पर डीजीपी ने सराहना की कि कोटा पुलिस ने बेहतर प्रयास किए हैं। अवसादग्रस्त छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर कई जानें बचाई गई हैं।
नए कानूनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए कोटा पुलिस लाइन में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से निष्पक्षता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाना जरूरी है ताकि जनता का विश्वास कायम रहे।
पुलिसकर्मी निडर और निष्पक्ष होकर कार्य करें
महानिदेशक राजीव शर्मा ने पुलिसकर्मियों से निडर एवं निष्पक्ष होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है। यह बात उन्होंने मंगलवार को कोटा पुलिस लाइन में पुलिस परिवार को समर्पित नव विधान पार्क के लोकार्पण और मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में कही।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि डीजीपी राजीव शर्मा ने सुबह पुलिस कॉलोनी में नव निर्मित नव विधान पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस परिवार के पांच मेधावी विद्यार्थियों गौरव सिंह, गर्वित भारद्वाज, प्रिंस चौधरी, विवेक और दिव्यांशी को शिक्षा एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। डीजीपी ने पुलिस परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इसके बाद डीजीपी ने पुलिस लाइन में नव निर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, जो अधिकारियों एवं जवानों के ज्ञान और व्यवहार को मजबूत बनाने में सहायक होगी। उन्होंने शहर पुलिस द्वारा आयोजित ‘नव विधान-न्याय की नई पहचान’ थीम वाली प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने कोटा रेंज के पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं द्वितीय बटालियन आरएसी के साथ संपर्क सभा ली। सभा के बाद हाई-टी के दौरान जवानों से अनौपचारिक संवाद किया।
अपराध गोष्ठी में कड़े निर्देश
एसपी कार्यालय के सभागार में कोटा रेंज के सभी एसपी, एएसपी, सीओ एवं थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी ली। डीजीपी ने नवीन कानूनी प्रावधानों के तहत अपराधियों पर अंकुश, उनकी अवैध संपत्ति जब्ती, संगठित अपराध एवं अवैध शराब-नशीले पदार्थों के कारोबार पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा तथा साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।
इन्हें मिली डीजीपी डिस्क
गोष्ठी में बूंदी एसपी राजेंद्र सिंह मीणा एवं निरीक्षक रामकिशन गोदारा को डीजीपी डिस्क प्रदान की गई। संपर्क सभा में प्लाटून कमांडर पूरा राम को पुलिस आचार संहिता के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक अपराध हवा सिंह घुमरिया, डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल, साइबर एसपी जयपुर शांतनु कुमार सहित रेंज के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का वीडियो देंखे…








