कोटा। रंगपुर रोड भदाना की टापरिया निवासी एक विधवा महिला ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को ज्ञापन सौंपकर अपने पति की मृत्यु के बाद उसकी जमीन बेचकर पांच करोड़ रुपये हड़पने वाले दो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने छल-कपट और धोखाधड़ी से उसकी जमीन का सौदा कर पूरी रकम अपने पास रख ली।
पीड़िता पिंकी पहाड़िया ने आईजी को दिए ज्ञापन में बताया कि उनके पति विजय पहाड़िया की मृत्यु 31 जनवरी 2024 को हो गई थी। पति की मौत के बाद वे झाड़ू-पोंछा का काम करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा था। पति की मृत्यु के लगभग दो महीने बाद उनके पति के साथ ब्रोकर का काम करने वाले राजेश केवट और महावीर उनके पास आए। दोनों ने उन्हें विश्वास में लेकर कहा कि उनके पति की जमीन का अच्छी कीमत पर सौदा करवा देंगे और जमीन पांच करोड़ रुपये में बिक जाएगी।
भविष्य की चिंता और आर्थिक जरूरत को देखते हुए पिंकी राजी हो गईं। आरोपियों ने उन्हें ससुर चतुर्भुज और मुंहबोले भाई ओमप्रकाश के साथ कोर्ट ले जाकर जमीन बेचने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। दोनों ने आश्वासन दिया कि सौदा पांच करोड़ रुपये में तय हो गया है और शाम को पूरी रकम घर पर लेकर आएंगे।
पीड़िता के अनुसार, इसके बाद न तो आरोपी घर आए और न ही रकम दी। दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए और संपर्क से बाहर हो गए। जब पिंकी को शक हुआ तो उन्होंने ई-मित्र केंद्र पर जाकर जमीन का रिकॉर्ड चेक करवाया। वहां पता चला कि उनकी जमीन रंगपुर रोड निवासी हैदर अली और जानकी एसोसिएट्स के नाम पर खातेदारी में दर्ज हो चुकी है। इस तरह आरोपियों ने धोखे से जमीन का सौदा कर पूरी पांच करोड़ रुपये की राशि हड़प ली।
पिंकी ने ज्ञापन में कहा कि वे अकेली विधवा महिला हैं और बच्चों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। आरोपियों की इस ठगी से उनका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। उन्होंने आईजी से अनुरोध किया है कि राजेश केवट और महावीर के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए तथा उनकी हड़पी गई राशि और जमीन वापस दिलवाई जाए।
यह मामला कोटा में संपत्ति ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करता है, जहां कमजोर और अशिक्षित लोगों को निशाना बनाकर बड़े सौदों में धोखाधड़ी की जा रही है। पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि पीड़िता की शिकायत पर शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।








