राज्य सरकार की पहल पर 9 दिन तक चलेगा विशेष शिविर, मौके पर निस्तारित हुईं कई जनसमस्याएं
सुकेत।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका सुकेत में शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर क्षेत्र के नागरिकों की शहरी समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान किया जाएगा।
पहले ही दिन योजनाओं का मिला सीधा लाभ
शिविर के पहले दिन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को ₹50,000 की प्रथम किस्त के चेक वितरित किए गए। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलने और जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है।
अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
शिविर का आयोजन नगर पालिका सुकेत के अधिशासी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने शिविर संचालन के लिए सभी विभागों को मौके पर तैनात किया है, ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान बिना देरी किया जा सके।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी, जनता का भरोसा मजबूत
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान ललित गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व उपप्रधान सुनील गौतम, भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोहर शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास यादव, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष निरंजना शर्मा, मधु शर्मा, राजकुमार सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ई-मित्र संचालक एवं नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा।
मौके पर हुआ कई समस्याओं का समाधान
शिविर के दौरान पेयजल, सड़क, नाली, सफाई, स्ट्रीट लाइट, आवास, पेंशन और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं दर्ज की गईं। इनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
24 दिसंबर तक मिलेगा लाभ
नगर पालिका प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे 24 दिसंबर तक नगर पालिका कार्यालय में आयोजित शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराएं और राज्य सरकार की इस जनहितकारी पहल का अधिकतम लाभ उठाएं।








