कोटा/रामगंजमंडी।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर अपने सादगीपूर्ण और जनसरोकारों से जुड़े अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। भजनलाल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंत्री दिलावर नरेगा में कार्यरत महिलाओं के बीच पहुंचे और योजनाओं की ज़मीनी हकीकत खुद परखी।
मंत्री ने नरेगा श्रमिक महिलाओं से संवाद करते हुए पूछा कि मुफ्त गेहूं नियमित मिल रहा है या नहीं, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और मुफ्त शौचालय निर्माण की स्थिति की भी जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की इज्जत और सम्मान के लिए हर घर ‘इज्जत घर’ बनवाए हैं।”
नरेगा श्रमिक महिलाओं के बीच बैठकर किया भोजन
मंत्री मदन दिलावर ने सादगी की अनूठी मिसाल पेश करते हुए नरेगा श्रमिक महिलाओं के बीच जमीन पर बैठकर भोजन किया।
ठेठ देसी अंदाज में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—
“अरी बणा, मुंह तो रोटी खाबा आयो छू री… रोटी खुआओगी के?”
नरेगा श्रमिक महिलाओं ने भी पूरे स्नेह और अपनत्व के साथ अपने लाडले मंत्री को बाजरे की रोटी और आलू-पालक की सब्जी खिलाई।
इस दौरान महिलाओं ने गीत गाते हुए कहा—
“बाजार की रोटी खा लो श्याम, चूरमा भूल जावेला…”
और प्यार से मंत्री को भोजन कराया।
ठेठ देसी संवाद बना आकर्षण
भोजन के बाद पानी पीते हुए मंत्री दिलावर ने हंसते हुए कहा—
“घणी चौकी सांग बनाई री बाई! मारी घरवाली ने भी सिखाओगी के?”
जिस पर मौजूद महिलाओं में हंसी और उत्साह का माहौल बन गया।
जनता से सीधा संवाद, जमीन से जुड़ा नेतृत्व
मंत्री मदन दिलावर का यह आत्मीय और सरल व्यवहार न केवल नरेगा श्रमिक महिलाओं को भावुक कर गया, बल्कि सरकार की योजनाओं को लेकर भरोसे को भी और मजबूत कर गया।
वीडियो भी देखें:








