उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह कथा सभी ग्रामवासियों, महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों के लिए चूल का न्योता है। सभी को इस पावन अवसर पर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेना चाहिए।
22 जनवरी को ऐतिहासिक कलश यात्रा
मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि कथा से एक दिन पूर्व 22 जनवरी को रामगंजमंडी नगर में विशाल एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 21,000 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। केसरिया और पीली साड़ियों में सजी महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी, जिससे पूरा नगर केसरिया रंग में रंग जाएगा। कलश यात्रा में शामिल प्रत्येक महिला को बागेश्वर धाम की ओर से पवित्र स्टील का कलश निशुल्क भेंट किया जाएगा, जिसे वे अपने घर ले जाकर पूजा स्थल में स्थापित कर सकेंगी।
पहली बार होगा ‘गौ माता महोत्सव’
मंत्री दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी में होने वाली यह कथा कई मायनों में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने इस कथा को ‘गौ माता महोत्सव’ का नाम दिया है, जो देश में पहली बार रामगंजमंडी में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आचार्य जी बिल्कुल नए स्वरूप में श्रीराम कथा प्रस्तुत करेंगे, जैसा पहले कहीं नहीं हुआ। कथा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।








