पाली। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पाली जिले के दौरे पर रहे। शिक्षा मंत्री ने यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देवली (आऊंवा) का निरीक्षण किया।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुदर्शन बघेल से स्कूल के नामांकन एवं परीक्षा परिणाम को लेकर जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने स्कूल के रिजल्ट पर नाराजगी जताते हुए इसे गंभीर बताया तथा स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल के स्टाफ की उपस्थित की भी जांच की। मंत्रालयिक कर्मचारी कुणाल शर्मा के नवंबर माह सें लगातार अनुपस्थित रहने पर मंत्री मदन दिलावर ने उपखंड अधिकारी महावीर को कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित को अनुपस्थित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हमेशा सूर्य नमस्कार, वंदे मातरम गायन, जन गण मन राष्ट्रीय गीत को प्रतिदिन प्रार्थना सभा के समय करवाने के निर्देश प्रदान किए। स्कूल के बीच से गुजर रही 33 केवी लाइन को हटाने को लेकर स्कूल स्टाफ ने उनसे अपील की तो उन्होंने उपखंड अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने देवली में सफाई व्यवस्था की जांच भी की। इसके बाद वे जानूंदा विद्यालय में आचार्य तुलसी दीक्षा शताब्दी समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने युग प्रधान आचार्य महाश्रमण से भेंट कर मंगल वचन प्राप्त किए। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में जनसेवा व मानवीय सहायता को सर्वोच्च बताते हुए उन्होंने प्रत्येक मनुष्य को इस का पालन करने को कहा, उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित विधायक केसाराम चौधरी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।








