Last Updated:November 27, 2025, 06:31 IST
Sugarcane Price : देश में गन्ने की कीमत अब सबसे ज्यादा पंजाब राज्य में हो गई है. पिछले महीने यूपी सरकार ने 30 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करके इसे 400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचाया था. अब पंजाब सरकार ने इसे 416 रुपये कर दिया है.
ख़बरें फटाफट
पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत देश में सबसे ज्यादा कर दी है.
नई दिल्ली. गन्ना एक ऐसी फसल है, जिसकी देशभर के किसान सबसे ज्यादा बुआई करते हैं. वजह साफ है कि इसे नकदी फसल माना जाता है और गन्ने की फसल से किसानों को सबसे ज्यादा कमाई भी होती है. चाहे यूपी हो या पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल. पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक, सभी राज्यों में गन्ने की बंपर पैदावार होती है. अगर गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत की बात करें तो अभी तक इस मामले में यूपी पहले पायदान पर था, लेकिन अब पंजाब ने सभी प्रदेशों को छोड़कर पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमत 15 रुपये बढ़ाकर 416 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पंजाब में अब गन्ने की कीमत देश में सबसे ज्यादा है. इससे पहले तक यूपी में किसानों को गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत मिलती थी. पंजाब के सीएम ने कहा कि उनका राज्य गन्ने के लिए इतनी ऊंची कीमत तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर एक मानक स्थापित किया है. इस विस्तार से पूरे क्षेत्र में गन्ना उत्पादकों को सीधे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों की संख्या 2,850 से बढ़कर लगभग 7,025 होने की उम्मीद है.
कितनी है यूपी में गन्ने की कीमत
देश में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन की बात करें तो इस मामले में यूपी और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. इसके अलावा यूपी में अभी तक गन्ने की कीमत सबसे ज्यादा थी. यूपी सरकार ने पिछले महीने गन्ने की कीमत में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी. इस फैसले के बाद प्रदेश में गन्ने की अगेती फसल की कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि पछेती फसल की कीमत 390 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई थी. यूपी सरकार ने इस बढ़ोतरी के साथ गन्ना किसानों को 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान करने का भी ऐलान किया था.
चीनी उत्पादन में भी दूसरे नंबर पर है यूपी
उत्तर प्रदेश सिर्फ गन्ने की कीमत के मामले में ही नहीं, बल्कि चीनी उत्पादन में भी देश में दूसरे पायदान पर है. अभी प्रदेश में करीब 122 चीनी मिलें चल रही हैं. यह संख्या तब है, जबकि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में 21 चीनी मिलों को बंद कर दिया गया है या फिर बेच दिया गया है. हालांकि, इस सेक्टर को 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी मिला है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर चीनी उत्पादन पटरी पर आ गया है. इन मिलों में एथनॉल का उत्पादन होने और उसकी खपत बढ़ने के बाद से किसानों को भी फायदा मिल रहा है.
दूसरे राज्यों में कितनी है गन्ने की कीमत
- आंध्र प्रदेश : इस राज्य में अभी देशभर के मुकाबले सबसे कम कीमत मिलती है, जो प्रति क्विंटल 250 से 300 रुपये है.
- तमिलनाडु : इस राज्य में गन्ने की एफआरपी कीमत 355 से 360 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है.
- महाराष्ट्र : इस राज्य में गन्ने की एफआरपी कीमत 355 रुपये प्रति क्विंटल है, जो ऊपर-नीचे होती रहती है.
- कर्नाटक : यहां साल 2019 से कोई बदलाव नहीं हुआ और किसानों को 355 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलता है.
- हरियाणा : यहां किसानों को 385 से 390 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 06:31 IST
पंजाब में गन्ने की कीमत सबसे ज्यादा, अभी तक यूपी था पहले पायदान पर








