कोटा। कोटा शहर में हाई टेंशन लाइन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम रोड पर स्थित प्रेम नगर तृतीय में बुधवार दोपहर अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से एक मकान में अफरा-तफरी मच गई। घर के अंदर लगे सभी बिजली उपकरण जल गए, जबकि परिवार के सदस्य किसी बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई जब क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के कारण घर की वायरिंग में हाई वोल्टेज प्रवाहित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना दी। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे अचानक घर में तेज चिंगारी और धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते बिजली का मुख्य बोर्ड जल उठा और घर में मौजूद टीवी, फ्रिज, पंखे सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आग की लपटों में घिर गए। हाई वोल्टेज की वजह से वायरिंग में आग लग गई, जिससे पूरे घर में करंट दौड़ने लगा। गनीमत रही कि उस समय परिवार के सदस्य करंट की सीधी चपेट में नहीं आए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डरे-सहमे लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए और आसपास के लोगों की मदद से स्थिति को संभाला।
यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रेम नगर तृतीय और आसपास के इलाकों में हाई टेंशन लाइन लंबे समय से आवासीय क्षेत्रों से गुजर रही है, जिसकी वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह लाइन घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने से हमेशा खतरा बना रहता है। हाई वोल्टेज के कारण न केवल उपकरण जलने की घटनाएं होती हैं, बल्कि जान-माल का खतरा भी बढ़ जाता है। क्षेत्रवासियों ने कई बार बिजली विभाग और प्रशासन से इस लाइन को हटाने या भूमिगत करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सूचना मिलने पर मौके पर पार्षद सपना बुर्ट और यूथ कांग्रेस नेता अंकित प्रजापति पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से बातचीत की। दोनों नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत राहत कार्य शुरू करने और हाई टेंशन लाइन हटाने की मांग की। पार्षद सपना बुर्ट ने कहा कि पूर्व में भी कई बार लिखित ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। यूथ कांग्रेस नेता अंकित प्रजापति ने भी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द लाइन नहीं हटाई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह घटना कोटा शहर में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। शहर के कई इलाकों में पुरानी हाई टेंशन लाइनें अभी भी आवासीय क्षेत्रों से गुजर रही हैं, जिससे आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हाई टेंशन लाइनें आबादी से दूर होनी चाहिए या उन्हें भूमिगत किया जाना चाहिए। ऐसे हादसों से न केवल संपत्ति का नुकसान होता है, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। पीड़ित परिवार को हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के उपकरण जल चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग इस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करें और प्रेम नगर तृतीय सहित अन्य प्रभावित इलाकों से हाई टेंशन लाइन को हटाया जाएगा। अन्यथा स्थानीय लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। शहरवासियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से ले और ऐसी लापरवाहियां बंद करे।








