रवि मेहर, रामगंजमंडी (कोटा)।
कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर स्थित श्मशान घाट से धार्मिक आस्था को झकझोर देने वाली एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार को तीजे की रस्म के लिए श्मशान घाट पहुंचे एक परिवार को उस समय गहरा सदमा लगा, जब अंतिम संस्कार के बाद विधिवत रूप से सुरक्षित रखी गई अस्थियां वहां से गायब मिलीं। यह बीते 10 दिनों में दूसरी बड़ी चोरी की घटना है, जिसने न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे शहर की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया है।
तीजे की रस्म के दौरान सामने आया मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी मोहल्ला, बाजार नंबर-2, वार्ड नंबर-11 निवासी स्वर्गीय सागरमल सोनी की पत्नी एवं राजू सोनी की माताजी मुनिबाई (93) का 30 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे पिछले करीब पांच वर्षों से पैरालिसिस से पीड़ित थीं।
परिजनों ने पूरे विधि-विधान के साथ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया था। गुरुवार को परिवारजन तीजे की रस्म के लिए श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंतिम संस्कार के बाद सुरक्षित रखी गई अस्थियां वहां मौजूद ही नहीं थीं।
अस्थि विसर्जन की तैयारी थी, परिवार सदमे में
परिजनों का कहना है कि हिंदू धर्म में मृतक की अस्थियों का हरिद्वार या गंगा जी में विसर्जन किया जाता है। परिवार पहले से ही अस्थि विसर्जन की पूरी तैयारी कर चुका था। अस्थियों की चोरी हो जाने से न सिर्फ धार्मिक रस्में बाधित हो गई हैं, बल्कि परिवार गहरे मानसिक आघात में चला गया है। परिजनों ने बताया कि यह केवल चोरी की घटना नहीं, बल्कि धर्म और आस्था पर सीधा हमला है।
पुलिस मौके पर पहुंची, विशेष जांच टीम गठित
घटना की सूचना मिलते ही रामगंजमंडी थाना अधिकारी संदीप कुमार शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ श्मशान घाट पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी ने मौके पर ही विशेष जांच टीम का गठन किया। पुलिस द्वारा रोसाली रोड, उड़वा रोड और बाजार नंबर-1 की ओर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है। अलग-अलग दिशाओं में टीमों को भेजकर संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों की पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।
10 दिन पहले भी हुई थी अस्थि चोरी की घटना
गौरतलब है कि इससे करीब 10 दिन पहले भी श्मशान घाट से पंजाबी समाज के रामप्रकाश मदान की अस्थियां चोरी होने की घटना सामने आई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी तीन से चार बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
शहर में आक्रोश, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद रामगंजमंडी शहर में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों, समाजजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि—
श्मशान घाट में तुरंत पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
नियमित निगरानी और चौकीदार की व्यवस्था हो
अस्थि चोरी में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए
लोगों का कहना है कि यदि श्मशान जैसे पवित्र स्थल भी सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आमजन की धार्मिक आस्था और विश्वास पूरी तरह डगमगा जाएगा।








