बापना सोशल सर्कल के शिविर में लौटी सैकड़ों मरीजों की आंखों की रोशनी, दूर-दराज़ से पहुंचे थे रोगी
रामगंजमंडी।
बापना सोशल सर्कल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेत्र एवं शल्य चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। सोमवार से प्रारंभ हुए इस शिविर में कुल 227 नेत्र ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए, जिनमें 55 जनरल ऑपरेशन शामिल रहे। शिविर ने सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को नई रोशनी और नया जीवन दिया।
समापन कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की रही मौजूदगी
शिविर के समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आरती शर्मा रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बापना सोशल सर्कल के संरक्षक हुकुम बाफना ने की।
इस अवसर पर गोविंद धाम, पूर्व पालिका अध्यक्ष देवीलाल सैनी, मोहनलाल मीणा (सेवानिवृत्त कमिश्नर, एक्साइज), डॉ. प्रमोद स्नेही, संजय विजावत, रामगोपाल गुप्ता, मोहनलाल चौधरी, पहलाद बैसला, जितेंद्र भारती, सुभाष बाफना, बच्चन सिंह सलूजा, सुधर्म जैन, महिला मंडल अध्यक्ष कंचन सर्राफ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोटा के सुधा हॉस्पिटल में हुए ऑपरेशन
शिविर के अंतिम दिन सभी ऑपरेशन कोटा स्थित सुधा हॉस्पिटल में संपन्न हुए। ऑपरेशन के बाद सभी नेत्र रोगी पूरी तरह स्वस्थ एवं प्रसन्न बताए गए। मरीजों एवं उनके परिजनों ने शिविर की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सुविधा और सेवा भावना की खुलकर सराहना की।
दूर-दराज़ से आए मरीजों को सुरक्षित पहुंचाया गया
शिविर में चेचट, मोड़क, बूंदी, फतेहपुर ढाबा, देह खेड़ली और बोरिना सहित दूर-दराज़ क्षेत्रों से मरीज पहुंचे थे। ऑपरेशन के बाद मरीजों और उनके परिजनों को भोजन-प्रसादी ग्रहण कराकर सर्कल की बसों के माध्यम से सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
2026 में 23वें शिविर की घोषणा
इस अवसर पर रामगोपाल गुप्ता चौधरी परिवार, खैराबाद द्वारा वर्ष 2026 में 23वें नेत्र शिविर के आयोजन की घोषणा की गई। इस घोषणा पर उपस्थितजनों ने परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा कार्य की सराहना की।
सेवाभावी कार्यकर्ताओं व पत्रकारों का सम्मान
अंत में शिविर संयोजक तेजमल सर्राफ ने सभी अतिथियों, मरीजों, सेवाभावी कार्यकर्ताओं, आर्थिक सहयोग देने वाले दानदाताओं एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिविर में सेवा देने वाले सहयोगकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।








