रामगंजमंडी | रामगंजमंडी थाना पुलिस ने बाजार नंबर 4 स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई चांदी के जेवरात चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 25 नवंबर 2025 को ज्वेलर्स की दुकान से चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निखिल कुमार और उसके साथी यश नामदेव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की, जिनकी निशानदेही पर चोरी किए गए चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य चोरी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।








