कोटा। शहर के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 1 स्थित एक 12 मंजिला आवासीय इमारत में देर शाम अचानक आग लग गई। आग आठवीं मंजिल की बालकनी में लगी, जहां वॉशिंग मशीन रखी हुई थी और कपड़े सुखाने के लिए टांगे गए थे। दूर से ही आग की ऊंची लपटें दिखाई देने लगी तो आसपास हडक़म्प मच गया। आग की उठती लपटे देख सडक़ पर गुजर रहे राहगीर रुक गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। यह आग धीरे-धीरे कपड़ों तक फैल गई और लपटें बढऩे लगीं। गनीमत रही कि इमारत में लगे आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम से मौजूद निवासियों और सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया और इमारत को अधिक नुकसान नहीं हुआ।
श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र के इंचार्ज अशोक मेहता ने बताया कि सब्जी मंडी फायर स्टेशन से आग की सूचना मिलते ही श्रीनाथपुरम स्टेशन से दमकल वाहन रवाना किया गया। मात्र 5 मिनट में दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक बिल्डिंग के फायर सिस्टम और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग बुझ चुकी थी। फ्लैट में मौजूद परिवार को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
यह घटना एक बार फिर हाईराइज बिल्डिंग्स में फायर सेफ्टी सिस्टम की अहमियत को रेखांकित करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि बालकनी में इलेक्ट्रिक उपकरण रखते समय सावधानी बरतें और नियमित रखरखाव करवाएं, ताकि शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं रोकी जा सकें। नगर निगम ने निवासियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।

January 13, 2026/







