Breaking

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से संग सेल्फी,  शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को घर जाकर किया नमन

Last Updated:November 27, 2025, 09:49 IST

Himachal Assembly Session: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर पंचायत चुनाव टालने, आपदा प्रबंधन में लापरवाही और चुनाव आयोग में हस्तक्षेप का आरोप लगाया. कबड्डी वर्ल्ड कप विजेताओं से मिले. साथ ही दुबई एयर शो में शहीद हुए तेजस पायलट नमांश स्याल को भी उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पंचायत के चुनाव स्थगित करने के लिए ऐसे तर्क दिए जा रहे हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 5 महीने बाद भी सरकार द्वारा डैमेज रिपोर्ट भी पूरी नहीं हो पाई है. राहत देने का काम भी अभी शुरू नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि सब कुछ तहस  नहस हो गया है और लोक निर्माण मंत्री रहते हैं कि 10 से 15 सड़कें ही बंद है. आपदा प्रबंधन कानून लागू है और सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है. 20हजार की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रख रही है.

जयराम ने कहा कि आज काम रोको प्रस्ताव के तहत पंचायत चुनाव पर चर्चा हो रही है और मुख्यमंत्री सदन में नहीं है. उन्हें ही जबाव देना है लेकिन वह सदन के बजाय न जाने कहां हैं. यह सरकार पूरी तरीके से डीरेल  हो गई है. विजन से कोसो दूर है. प्रदेश के हितों को पूरी तरीके से ताक पर रखकर काम कर रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव टालने के लिए आपदा का सहारा ले रही है जबकि आपदा प्रभावितों के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है. पंचायत चुनाव को टालने का प्रयास भी संविधान के खिलाफ है. लेकिन सरकार की मंशा पंचायत चुनाव को लेकर पहले से ही स्पष्ट थी. किसके कारण हुआ राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव से जुड़ी तैयारियों में किसी न किसी तरह अड़ंगा लगाती रही. जब से राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव से जुड़े कदम उठा रहा है तो सरकार नियम विरुद्ध जाकर निर्वाचन आयोग के कार्य में हस्तक्षेप कर रही है.

पूर्व सीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जब आरक्षण रोस्टर तैयार करने के लिए कहा तो सरकार ने रोस्टर निर्धारण पर रोक लगा दी. जब पंचायत पुनर्सीमांकन और चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए तो भी सरकार ने आपदा के नाम पर अड़ंगा लगाया. जब आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता की धारा 12.1 लागू करते हुए पंचायतों की सीमाओं को फ्रीज कर दिया तो सरकार कैबिनेट से पंचायतों के पुनर्सीमांकन का आदेश जारी कर रही है. यह सीधे-सीधे सरकार का चुनाव आयोग से टकरा है और चुनाव आयोग के अधिकारों का हनन और फैसलों में हस्तक्षेप है. जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार भारतीय जनता द्वारा पार्टी के विधायकों द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों को स्थगित कर देती है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को यह नहीं पता है क्या कि उन्होंने कितने रोजगार पिछले तीन सालों में स्थाई और अस्थाई तौर पर दिए हैं? क्या सरकार को यह नहीं पता है कि सुखविंदर सिंह के कार्यकाल में कितने लोगों को सलाहकार या ओएसडी जैसे पदों पर लगाया गया है.क्या सरकार ने उन्हें लगाते वक्त आंखें मूंद रखी थी जो उन्हें इसका अंदाजा नहीं है. या यह आंकड़े ऐसे हैं जिससे सरकार वह आंकड़ा देकर जनता को मुंह नहीं दिखा पाएगी. क्या सरकार को है नहीं पता है कि कितने लोगों सेवा विस्तार दिया गया और कितने लोगों पुनर्नियुक्ति दी गई है.

हिमाचल की कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से मिले जयराम ठाकुर, ली सेल्फी

जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम.के हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों- पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी ली. उन्होंने कहा कि हिमाचल की चैंपियन बेटियों के साथ यह सफर गौरवान्वित करने वाला है. हमारी बेटियां दुनिया भर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. अपनी सफलता के परचम लगता रही हैं. उन्होंने कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता खिलाड़ियों के साथ दिल्ली से कांगड़ा यात्रा की यात्रा को जीवन भर स्मरण रहने वाली यात्रा बताई.

विंग कमांडर अमर  बलिदानी नमांश स्याल के घर पहुंच नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की संवेदना 

जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के साथ अमर बलदानी विंग कमांडर नमांश स्याल के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकर स्थिति पैतृक घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.  उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल जी एक बेहद प्रतिभावान और साहसी पायलट थे. देश ने एक बहुत काबिल सिपाही और बेटा खोया है. जिसकी भरपाई असंभव है. परिवार की आँखों में भरा दर्द, घर की दहलीज़ पर लोगों के होने के बाद भी पसरा सन्नाटा बहुत पीड़ादायक था. उनके माता-पिता और परिजनों से मिलकर जो पीड़ा महसूस हुई, उसे शब्दों में बयां करना कठिन है.देश सदैव नमांश  के इस सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा. ईश्वर से अमर सपूत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस अथाह दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करें.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

Location :

Kangra,Kangra,Himachal Pradesh

First Published :

November 27, 2025, 08:51 IST

homehimachal-pradesh

जयराम: विश्व विजेता खिलाड़ियों से संग सेल्फी, शहीद नमांश स्याल को श्रद्धांजलि

Source

Habulal Sharma

Habulal Sharma

Writer & Blogger

All Posts
Previous Post
Next Post

Would You Like To Read..

ताज़ा खबरे

  • All Posts
  • एजुकेशन एंड जॉब
  • खेल
  • टॉप न्यूज़
  • दुनिया
  • देश
  • धर्म
  • बिजनेस
  • बॉक्स ऑफिस
  • राजस्थान
  • लोकल मार्केट

© 2025 | All Rights Reserved | Sachreport.com | Developed By Best Newsportal Development Company

Contacts

Office address – Sach Report, Building Number-1k10, Talwandi Kota (Rajasthan)
Mobile – 6378219602
Mail Us At: sachreport24@gmail.com

error: Content is protected !!