Last Updated:November 27, 2025, 06:24 IST
Congress News: पूर्व सांसद और पत्रकार कुमार केतकर ने मुंबई में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा कि 2014 में पार्टी की हार के पीछे CIA और मोसाद की साजिश थी, जिससे पार्टी सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई थी. उन्होंने कहा कि अगर साजिश नहीं हुई होती तो कांग्रेस 250 सीटें आती.
पूर्व सांसद कुमार केतकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
Congress News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कुमार केतकर ने बुधवार को एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के पीछे अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA और इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ था. संविधान दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए केतकर ने कहा कि दोनों एजेंसियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया था कि कांग्रेस का सीट संख्या 206 से आगे न बढ़े और पार्टी सत्ता से बाहर हो जाए. केतकर ने याद दिलाया कि 2004 में कांग्रेस ने 145 सीटें जीती थीं और 2009 में यह आंकड़ा बढ़कर 206 हो गया था.उन्होंने कहा कि अगर यही ट्रेंड जारी रहता तो 2014 में कांग्रेस को 250 से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए थीं और वह आराम से सत्ता में वापस आ जाती. लेकिन अचानक सीटें घटकर सिर्फ 44 रह गईं. यह सामान्य जनादेश नहीं था.
पूर्व पत्रकार रहे केतकर ने दावा किया कि कुछ विदेशी ताकतों को लगा था कि यदि भारत में स्थिर कांग्रेस सरकार या कांग्रेस नीत गठबंधन फिर से सत्ता में आया तो वे भारत में अपनी नीतियां लागू नहीं कर पाएंगे और न ही यहां अपनी मनमानी चला पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसीलिए खेल शुरू हुआ. तय हुआ कि किसी भी कीमत पर कांग्रेस की सीटें 206 से ऊपर नहीं जाने चाहिए. इसके लिए CIA और मोसाद ने मिलकर काम किया. केतकर ने आगे आरोप लगाया कि मोसाद ने भारत के राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों का बारीक डेटा तैयार किया था.
संसदीय क्षेत्र का विस्तृत डेटा
CIA और मोसाद के पास भारत के हर राज्य और हर संसदीय क्षेत्र का विस्तृत डेटा था. उन्होंने सुनियोजित तरीके से काम किया ताकि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया जा सके और दिल्ली में उनकी पसंद की सरकार आए. उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों को एक बहुमत वाली सरकार चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस की नहीं. केतकर ने यह भी कहा कि 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ जनता में कुछ नाराजगी जरूर थी, लेकिन वह इतनी बड़ी नहीं थी कि कांग्रेस महज 44 सीटों पर सिमट जाए और उसे विपक्ष के नेता का पद तक न मिले.
उन्होंने कहा कि यह जनता का जनादेश नहीं था. यह सुनियोजित साजिश का नतीजा था. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केतकर के इस बयान पर तालियां बजाईं, हालांकि कई लोगों के चेहरे पर आश्चर्य भी साफ दिख रहा था.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 27, 2025, 06:21 IST
पूर्व सांसद का दावा, 2014 में CIA-मोसाद ने रची थी कांग्रेस को हराने की साजिश








