Breaking

दीपिका पादुकोण की कंपनी को 12 करोड़ का नुकसान, कटरीना कैफ का ब्रांड छू रहा आसमान

Last Updated:November 26, 2025, 22:56 IST

Dipika vs Katrina Company : दीपिका पादुकोण की कंपनी जहां लगातार नुकसान झेल रही है, वहीं कटरीना कैफ की कंपनी की ब्रांड वैल्‍यू 100 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचती दिख रही है.

ख़बरें फटाफट

कटरीना कैफ की कंपनी की ब्रांड वैल्‍यू 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

नई दिल्‍ली. बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों ने करीब-करीब एक ही समय में अपना-अपना बिजनेस शुरू किया था. कमाल की बात ये है कि दोनों ने एक ही फील्‍ड में हाथ आजमाया था. लेकिन, साल 2025 आते-आते एक को कारोबार में बड़ा नुकसान हो गया हो गया तो दूसरे का बिजनेस लगातार आसमान की ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. बॉलीवुड स्‍टार दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है कि उनकी कंपनी को साल 2025 में 12.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि कटरीना कैफ की कंपनी का वैल्‍यूएशन बढ़कर 100 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.

दीपिका पादुकोण के मिड-प्रीमियम स्किन केयर ब्रांड 82°E ने कॉरपोरेट मंत्रालय को दी गई सूचना में बताया है कि वित्‍तवर्ष 2024-25 में उनकी कंपनी को 12.3 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान उठाना पड़ा है. इतना ही नहीं, उनकी कंपनी ब्रांड वैल्‍यू भी 2024 के 21.2 करोड़ से गिरकर 2025 में 14.7 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी ओर, एक और बॉलीवुड स्‍टार कटरीना कैफ की कंपनी लगातार मुनाफे में जा रही है. उनकी कंपनी की ब्रांड वैल्‍यू भी बढ़कर 100 करोड़ रुपसे ज्‍यादा पहुंच चुकी है.

लगातार संघर्ष कर रही दीपिका की कंपनी
दीपिका पादुकोण का ब्रांड नवंबर, 2022 में लॉन्‍च होने के बाद से लगातार संघर्ष कर रहा है और नुकसान में ही चल रहा है. उन्‍होंने कंपनी पर बोझ घटाने के लिए कॉस्‍ट कटिंग भी की थी, लेकिन कोई असर नहीं दिखा. वैसे तो पिछले साल के मुकाबले इस साल उनका घाटा कम हुआ है, लेकिन नुकसान का सिलसिला आज भी नहीं थमा. उनकी कंपनी को पिछले साल 23.4 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. उनकी कंपनी ने कॉस्‍ट कटिंग का दांव भी खेला और साल 2025 में सिर्फ 25.9 करोड़ रुपये का खर्चा किया, जो पिछले साल 47.1 करोड़ रुपये था. इतना ही नहीं, मार्केटिंग पर अपने खर्च को भी कंपनी ने 2024 के 20 करोड़ रुपये से घटाकर 2025 में महज 4.4 करोड़ रुपये कर दिया. बावजूद इसके मुनाफे तो दूर अभी तक घाटे से भी नहीं उबर सकी है.

क्‍यों लगातार नुकसान में है कंपनी
दीपिका ने अपने ब्रांड 82°E के सभी प्रोडक्‍ट मिड-प्रीमियम रेंज में उतारे थे, जो 2,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक है. उन्‍होंने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अपने सोशल मीडिया इनफ्लूएंस और स्‍टार पॉवर का इस्‍तेमाल किया. इतना ही नहीं, अपने 8 करोड़ फॉलोअर्स वाले इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर ब्रांड का कैम्‍पेन भी चलाया. साथ ही शाहरुख खान जैसे चेहरे का भी इस्‍तेमाल किया. उनकी मूवी जवान के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने अपने ब्रांड 82°E के प्रोडक्‍ट का जमकर प्रचार किया था. हालांकि, इन सभी कोशिशों के बावजूद उनके ब्रांड को Foxtale, mCaffeine, Plum और Dot & Key जैसे प्रोडक्‍ट से कड़ी टक्‍कर मिल रही है. यह ब्रांड क्‍वालिटी स्किन केयर प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध कराते हैं, जो दीपिका के ब्रांड से ज्‍यादा सस्‍ते भी हैं.

आसमान छू रहा कटरीना का ब्रांड
दूसरी ओर, कटरीना कैफ का ब्रांड दीपिका से बिना प्रतिस्‍पर्धा किए ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके ब्‍यूटी ब्रांड के-ब्‍यूटी (Kay Beauty) को साल 2019 में लॉन्‍च किया गया था. कटरीना की कंपनी पहली बार साल 2022 में प्रॉफिट में आई और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रिपोर्ट बताती है कि साल 2025 में उनकी कंपनी की ब्रांड वैल्‍यू बढ़कर 88.23 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. इसके अलावा कंपनी को 11.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा भी हुआ है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 26, 2025, 22:56 IST

homebusiness

दीपिका पादुकोण की कंपनी को 12 करोड़ का नुकसान, कटरीना का ब्रांड छू रहा आसमान

Source

Habulal Sharma

Habulal Sharma

Writer & Blogger

All Posts
Previous Post
Next Post

Would You Like To Read..

ताज़ा खबरे

  • All Posts
  • एजुकेशन एंड जॉब
  • खेल
  • टॉप न्यूज़
  • दुनिया
  • देश
  • धर्म
  • बिजनेस
  • बॉक्स ऑफिस
  • राजस्थान
  • लोकल मार्केट

© 2025 | All Rights Reserved | Sachreport.com | Developed By Best Newsportal Development Company

Contacts

Office address – Sach Report, Building Number-1k10, Talwandi Kota (Rajasthan)
Mobile – 6378219602
Mail Us At: sachreport24@gmail.com

error: Content is protected !!