कोटा। कोटा शहर पुलिस ने एक कोचिंग छात्र से मोबाइल छीनने की घटना का महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल सहित कुल 15 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। यह कार्रवाई कोटा शहर के लैंडमार्क सिटी क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की घटना से जुड़ी है, जो कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को थाना कुन्हाड़ी के लैंडमार्क सिटी इलाके में एक कोचिंग छात्र का मोबाइल दो मोटरसाइकिल सवारों ने झपट्टा मारकर छीन लिया था। इस गंभीर घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में, वृत्ताधिकारी केंद्रीय डॉ. पूनम के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कुन्हाड़ी मांगेलाल यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच, गवाहों के बयान और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित लोकेश अरुण पाटिल, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के धुले का निवासी है और वर्तमान में कोटा के लैंडमार्क सिटी में 202 जय जिनेंद्र रेजीडेंसी में रहता है, ने शिकायत दर्ज कराई। लोकेश एक कोचिंग छात्र है। उसने बताया कि 15 दिसंबर की शाम करीब 8:30 बजे वह मेस से खाना खाकर अपने रूम की ओर जा रहा था। उसके पास रियलमी कंपनी का मोबाइल था, जिसमें जियो की सिम (नंबर 8767352721) लगी हुई थी तथा आईएमईआई नंबर 861522060138899 था। रास्ते में पीछे से आए दो युवक, जिनकी उम्र 18-20 वर्ष के लगभग थी, मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लोकेश ने काफी तलाश की, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला।
इस शिकायत पर थाना कुन्हाड़ी में एफआईआर नंबर 360/2025 धारा 304(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। आरोपियों के हुलिए, चश्मदीदों के बयानों और तकनीकी साधनों की मदद से त्वरित पता लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर उसी दिन 15 दिसंबर को कुन्हाड़ी के वीमार्ट के पास से दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने यह वारदात की थी। उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई तथा पीड़ित का मोबाइल सहित कुल 15 अन्य छीने गए मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी शातिर किस्म के हैं और पहले भी कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
क्या कोटा में हॉस्टल मैरिज गार्डन होंगे सीज, जमा नहीं यूडी टैक्स
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय (21 ) पुत्र रामप्रसाद, जाति वाल्मीकि, निवासी गौरी आश्रम के पास बापूनगर, बालिता रोड, कुन्हाड़ी, कोटा तथा आकाश अहिरवार (19 ) पुत्र ईश्वर लाल अहिरवार, जाति बैरवा, निवासी कुशमोदा मोहल्ला, गुना (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। विजय के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है और वह जेल ट्रायल में है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोटा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की शहर में सराहना हो रही है, खासकर कोचिंग छात्रों के बीच जहां मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। यह कार्रवाई कोटा पुलिस की मुस्तैदी का उदाहरण है, जिससे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।








